Hariyali Teej 2021: हरियाली तीज में महिलाएं क्यों करती है हरे रंग का श्रृंगार | Boldsky

2021-08-10 73

The holy month of Sawan is going on. With the winds of devotion to Lord Shiva, this month is also very pleasant in terms of weather. After the scorching heat, people get relief from the drizzle of rain. The mind remains very happy with the natural colors scattered all around. Hariyali Teej, the main festival of Sawan, falls on the third day of Shukla Paksha of Sawan month. This festival of Hinduism has special significance among women. Although this festival is related to Lord Shiva and Mother Parvati. Hariyali Teej is on 3rd August. Although the greenery of nature remains scattered throughout the month of Sawan, but women especially include green color in their makeup on this day and women wear green bangles. So let us know why women wear green colored makeup on Hariyali Teej.

सावन का पवित्र महीना चल रहा है। भगवान शिव की भक्ति की बयार के साथ यह माह मौसम के लिहाज से भी बेहद सुहावना होता है। भीषण गर्मी के बाद लोगों को बारिश की रिमझिम फुहारों से राहत मिलती है। चारों तरफ बिखरे प्राकृतिक रंगों से मन बहुत प्रसन्न रहता है। सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया पर सावन का प्रमुख त्योहार हरियाली तीज पड़ता है। हिंदू धर्म के इस त्योहार का महिलाओं में विशेष महत्व है। हालांकि यह पर्व भगवान शिव और माता पार्वती से संबंधित है। 3 अगस्त को यानी आज हरियाली तीज है। वैसे तो पूरे सावन माह में ही प्रकृति की हरियाली छटा बिखरी रहती है लेकिन महिलाएं इस दिन खासतौर से अपने श्रृंगार में हरे रंग को शामिल करती हैं और महिलाएं हरी चूड़ियां पहनती हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर महिलाएं क्यों हरियाली तीज में हरे रंग का श्रृंगार करती हैं।

#HariyaliTeej2021

Free Traffic Exchange

Videos similaires